
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की हैलीकाप्टर दुर्घटना में मौत हो गई, उस इलाके में होने वाली ये तीसरी हवाई दुर्घटना है। सभी का कहना है कि ये खराब मौसम की वजह से हो रहा है...मेरी एक आशंका है..वहां से कुछ ही दूरी पर चाइना का बेस कैंप भी है, चोरी छिपे चाइना के सैनिकों ने वहां एक हवाई पट्टी भी बना ली है....अरुणाचल प्रदेश को वो अपने नक्शे में भी दिखाते हैं।मामला गंभीर है, यदि एसा ना होता तो खांडू के लापता होने के तुरंत बाद ही सोनिया गांधी यूपीए के दो मंत्रियों को जांच करने के बहाने अरुणाचल ना भेजती। बहरहाल मेरी ये बातें संभावना और संरचना के साथ लगातार उस इलाके के दुर्घटनाओं के बाद की उपज हैं, हो सकता है ये महज एक सोच हो, या फिर कुछ और.........आप का क्या कहना है।
संभावनाएं हमेशा विस्तार लिए होती है, वह सीमित नही होती, जहां तक बात चीन की हो तो वह हमेशा से परेशानी का सबब है, यह हादसा हत्या भी हो सकती है, इस आशंका को नकारा नही जा सकता।तुम्हे याद होगा चीन के मसले को लेकर कमल ने क्या कहा था, दुर्भाग्य से वह बात लंबे अरसे तक सही बनी रहेगी, लेकिन इस आसमां में भी सुराख करेंगे, पत्थर तबियत से उछालेंगे
ReplyDeleteदादा आप की बात बिल्कुल सत्य है, अरुणाचल में एक के बाद एक करके तीन हादसे किसी भी संभावना को जन्म दे सकते हैं, खास तौर पर तब जब बगल में ड्रेगन अपना मुंह खोले बैठा हो। आखिर समझ नहीं आता की इस ड्रेगन का पेट बड़ा होता जा रहा है और सरकार कुछ कर क्यों नहीं रही है।
ReplyDelete